उपायुक्त ने की विभिन्न विभागों के साथ समीक्षात्मक बैठक
उपायुक्त ने की विभिन्न विभागों के साथ समीक्षात्मक बैठक

उपायुक्त ने की विभिन्न विभागों के साथ समीक्षात्मक बैठक

चतरा, 15 सितम्बर(हि. स.) । उपायुक्त दिव्यांशु झा की अध्यक्षता में मंगलवार को राजस्व संग्रहणग्रहण को लेकर विभिन्न विभागों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से एक-एक कर उपायुक्त ने उनके विभाग से संबंधित राजस्व संग्रहणग्रहण से जुड़े मामले समेत अन्य को लेकर समीक्षा किया। विभाग द्वारा निर्धारित रिवेन्यू कलेक्शन के लक्ष्य की पूर्ण जानकारी लेते हुए अब तक किए गए रिवेन्यू कलेक्शन की अद्यतन प्रतिवेदन के आधार पर उपायुक्त ने समीक्षा किया। सभी संबंधित पदाधिकारियों को उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए। किस प्रकार से निर्धारित रिवेन्यू कलेक्शन के मासिक एवं वार्षिक लक्ष्य की 100 फ़ीसदी प्राप्ति हो सके, इसे लेकर उपायुक्त ने सबंधित पदाधिकारियों संग विचार विमर्श किया एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बिंदुवार समीक्षा के क्रम में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष स्टोन माइन्स रद्द हो जाने के कारण रेवेन्यू कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई है। इसके अलावे कोयला, बालू से आने वाली रिवेन्यू कलेक्शन की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर उपायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप रेवेन्यू कलेक्शन करने का निर्देश दिया, जिससे वर्षिक एवं मासिक लक्ष्य पूरा किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन /वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in