उपायुक्त ने की डीएमएफटी संबंधी योजनाओं की समीक्षा बैठक, जल्द पूरा करने का निदेश
उपायुक्त ने की डीएमएफटी संबंधी योजनाओं की समीक्षा बैठक, जल्द पूरा करने का निदेश

उपायुक्त ने की डीएमएफटी संबंधी योजनाओं की समीक्षा बैठक, जल्द पूरा करने का निदेश

रांची, 03 सितम्बर (हि.स.)। रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को डीएमएफटी संबंधी सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने डीएमएफटी(डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड ट्रस्ट) से संबंधित संचालित योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही, अधूरे पड़े प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरा करने के निदेश दिए। आयोजित बैठक के दौरान डायरेक्टर डीआरडीए, रांची ने उपायुक्त को खलारी प्रखण्ड के तहत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी। जिनका क्रियान्वयन डीएमएफटी फंड के तहत किया जा रहा है। उपायुक्त को बताया गया कि पूर्व में पारित घर-घर शौचालय योजना के लक्ष्य 2420 में से 2319 के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। जिस पर उपायुक्त ने बाकी बचे सभी शौचालयों के निर्माण को अविलंब पूरा करवा कर सूचित करने का निदेश दिया। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के रेनोवेशन को लेकर किए जा रहे कार्यों को भी जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी फंड के तहत तैयार करवाए जा रहे 07 स्वास्थ्य केन्द्रों में करवाये जा रहे कार्यों की जानकारी ली साथ ही बचे सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निदेश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त को यह जानकारी दी गयी कि कुछ ऐसे प्रोजेक्ट संचालित किए जा रहे हैं जिन्हें सितंबर माह के पहले हफ्ते में ही पूर्ण किया जाना था। जबकि उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है। इस पर निदेश देते हुए उपायुक्त ने कहा, "संबंधित प्रोजेक्ट कॉन्ट्रेक्टर को काम पूरा करने में देरी की वजह संबंधी कारण बताओ नोटिस जारी करें। साथ ही, जवाब से मुझे अवगत कराएं।" बैठक में उपायुक्त ने डीआरडीए डायरेक्टर को डीएमएफटी पीएमयू के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करने का निदेश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in