उपायुक्त ने की जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश

उपायुक्त ने की जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
उपायुक्त ने की जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश

रांची, 19 अगस्त( हि. स.) । रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को समाहरणालय में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक की। उपायुक्त सह जिला पर्यटन संवर्धन समिति के अध्यक्ष छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनप्रतिनिधि एवं समिति के सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में पर्यटन मद के तहत स्वीकृत योजनाओं की उपायुक्त द्वारा समीक्षा की गयी। नामकुम प्रखंड के इक्कीसी महादेव मंदिर परिसर में स्टेज निर्माण को लेकर उपायुक्त ने जिला अभियंता को सर्वे कर काम शुरू कराने का निदेश दिया। खेलगांव परिसर में कला भवन निर्माण, कलाकारों के आवास के लिए हॉल एवं कमरे तथा कला बाजार निर्माण के संबंध में उपायुक्त द्वारा जिला अभियंता को स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निदेश दिया गया। रांची जिले में जितने भी पर्यटन स्थल हैं उन्हें राज्य सरकार द्वारा चार श्रेणियों में बांटा गया है। चौथे श्रेणी में जितने भी पर्यटन स्थल हैं, उन्हें कैसे विकसित किया जाए, इसे लेकर बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों एवं समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा बैठक में कई महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में साइन ऐज नहीं होने पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने जल्द से जल्द ऐसे पर्यटन स्थलों पर साइन ऐज लगाने का निदेश दिया। जिले में ऐसे पर्यटन स्थल जिनका किसी भी श्रेणी में नाम नहीं है, वैसे पर्यटन स्थलों का प्रस्ताव समिति में दिया गया और इस पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को विभाग से अनुमोदित कराकर कार्य कराने का निदेश दिया गया। हिंदुस्थान समाचार/ विकास/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in