उपायुक्त ने की जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक, कई मामलों पर हुआ विचार- विमर्श
उपायुक्त ने की जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक, कई मामलों पर हुआ विचार- विमर्श

उपायुक्त ने की जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक, कई मामलों पर हुआ विचार- विमर्श

रांची, 26 अगस्त (हि.स.) । रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को समाहरणालय में जिला स्थापना समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रतिनियोजन, सेवा संपुष्टि, निलंबन आदि से संबंधित मामलों पर विचार विमर्श किया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रतिनियोजन के विभिन्न मामलों पर विचार करते हुए 06 शिक्षक-शिक्षकाओं के प्रतिनियोजन का अनुमोदन बैठक में विचार-विमर्श के बाद किया गया। बैठक के दौरान शिक्षकों के निलंबन अथवा आरोप से संबंधित मामलों पर भी विचार करने के बाद निर्णय लिया गया। ऐसे कुल 14 मामलों पर विचार किया गया। शिक्षकों की सेवा संपुष्टि के मामले में उपायुक्त ने सभी प्रखंडों से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा सेवा संपुष्टि प्रस्ताव की मांग करते हुए समिति की अगली बैठक में रखे जाने का निदेश दिया। इसके अलावा बैठक में अन्य मामलों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए। बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए। हिंदुस्थान समाचार/ विकास/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in