उपचुनाव में महाठगबंधन सरकार को सबक सिखाने का काम करेंः रघुवर दास
उपचुनाव में महाठगबंधन सरकार को सबक सिखाने का काम करेंः रघुवर दास

उपचुनाव में महाठगबंधन सरकार को सबक सिखाने का काम करेंः रघुवर दास

दुमका, 28 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने सदर प्रखंड के लखीकुंडी पंचायत में चोरकट्टा गांव में जनचौपाल को बुधवार को संबोधित कर महागठबंधन की सरकार को महाठगबंधन की सरकार बताया। उन्होंने कहा कि दुमका की जनता ने सीएम उम्मीदवार को मत देने का काम किया। लेकिन हेमंत सोरेन ने झूठ वादा कर सत्ता हासिल कर लोगों को ठगने का काम किया। उन्होंने धोखा देने वाले झामुमो उम्मीदवार से तीन नवंबर को भाजपा उम्मीदवार डॉ लुईस मरांडी के पक्ष में मतदान कर बदला लेने की अपील की। उन्होंने महागठबंधन के विधानसभा चुनाव 2019 में चुनावी घोषणा पत्र में किए एक-एक वादें को दोहराते हुए कि पेंशन, रोजगार सहित विभिन्न मुद्दो पर 10 माह में हेमंत सरकार विफल साबित हुई है। उन्होंने वंशवाद की राजनीति को उखाड़ फेकने का अपील करते हुए कहा कि जब सीएम हेमंत सोरेन ने अपने बीते कार्यकाल में कुछ नहीं करने का काम किया, तो वैसे में झामुमो उम्मीदवार बसंत सोरेन क्या करेंगे। किसी काम को लेकर हेमंत सोरेन को बसंत सोरेन कहेंगे। किसान समृद्ध योजना, सुकन्या योजना सहित अन्य भाजपा सरकार के उपलब्धियों को बताते हुए वर्तमान सरकार में जनहित के कार्य को बंद करने का आरोप रघुवर दास ने लगाया। उन्होंने हेमंत सरकार के आरक्षण मुद्दे को झूठा वादा करार दिया। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन के भाजपा कार्यकर्त्ताओं को लाठी-डंडा से मार खदेड़ने के बयान का निंदा करते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर बैठने वाले सीएम ही अलोकतांत्रिक और गुंडा की भाषा बोल रहे है तो ऐसे में झामुमो कार्यकर्त्ताओं की क्या बात करना है। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in