उपचुनाव में कोषांग पदाधिकारी ईमानदारीपूर्वक व पारदर्शिता से करेंगे कार्यः निर्वाचन पदाधिकारी
उपचुनाव में कोषांग पदाधिकारी ईमानदारीपूर्वक व पारदर्शिता से करेंगे कार्यः निर्वाचन पदाधिकारी

उपचुनाव में कोषांग पदाधिकारी ईमानदारीपूर्वक व पारदर्शिता से करेंगे कार्यः निर्वाचन पदाधिकारी

दुमका, 30 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर समाहरणालय सभागार में गठित कोषांगो के साथ निर्वाचन संबंधी समीक्षात्मक बैठक बुधवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने की। बैठक में डीसी ने कहा कि चुनाव के सफल संचालन के लिए आप सभी को जो दायित्व दिए गए है। उसका ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करने को प्रेरित की। सभी कर्मी चुनाव आयोग के अहम हिस्सा हैं। मतदान के सफल संचालन में हर व्यक्ति का कार्य महत्वपूर्ण है। पूरी व्यवस्था में प्रत्येक व्यक्ति की अहम भूमिका है। जिला के कर्मियों को जिस कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति की गई हो, वे अपनी पूरी ईमानदारी, मेहनत, लगन एवं पूरी पारदर्शिता के साथ अपने कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार के चुनाव में जिस भी क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ है, उस क्षेत्र को चिन्हित कर वहां अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये। साथ ही लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाये। गठित टीमों के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाए। इस प्रशिक्षण में अपने कार्य के दौरान क्या करना हैं और क्या नहीं करना है इसकी जानकारी भी भली भांति दी जाएगी। डीसी ने कहा कि यह सभी टीम वाट्सएप्प ग्रुप का निर्माण कर सूचनाओं का आदान-प्रदान शीघ्रता से करेंगे। एक दूसरे के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। डीसी ने कहा कि चुनाव के दौरान इस्तेमाल होने वाले वाहनों का विवरणी तैयार कर लें। जिससे वाहनों का अधिग्रहण ससमय किया जा सके। डीसी ने बीडीओ, दुमका एवं मसलिया को निर्देश दिया है कि दुमका उप विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट बनाकर सौंपे। निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्रों का स्वयं निरीक्षण कर सभी मतदान केंद्रों में पेयजल, शौचालय, रैंप, विद्युत, चार्जिंग पॉइंट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि विद्यालय भवनों के शौचालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये। निर्वाचन कार्य को सुगमतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। पिछले चुनाव में जो भी शिकायत प्राप्त हुई थी। उसकी तैयारी पहले से ही कर ली जाये। उन्होंने कहा कि मॉडल मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था होनी चाहिए। कोविड-19 का ध्यान रखते हुए बूथ को डेकोरेटिव बनाये। पर्याप्त मात्रा में फोर्स की व्यवस्था करने का निर्देश दी। डीसी ने कहा कि राजनीतिक पार्टी की मौजूदगी में ईवीएम रेंडमाइजेशन किया जाएगा। स्वीप कार्यक्रम के दौरान लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। 80 से अधिक एवं पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन मतदान केंद्र पर 60 से अधिक वाले लोग भी आएंगे। उनके लिए पीडब्ल्यूडी कोषांग पहले से पूरी तैयारी कर ले। जिससे उन्हें मतदान केंद्र तक आने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव 2020 में चुनाव संबंधित किसी प्रकार की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1950 से प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष के मोबाइल संख्या 7979899442 एवं 7903023351 पर 24×7 कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे। बैठक में डीडीसी डॉ संजय सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दीपक दुबे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज/विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in