उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छ्ठ संपन्न
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छ्ठ संपन्न

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छ्ठ संपन्न

कोडरमा, 21 नवम्बर (हि. स.)। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया। चार दिवसीय महापर्व के दौरान श्रद्वालु भगवान भास्कर की आराधना में डूबा रहा। हालांकि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष घाटो पर श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही। शनिवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रतियों ने 36 घंटे से जारी निर्जला उपवास तोड़ा। झुमरी तिलैया शहर के इदरवा छठ तालाब, धनी सिंह तालाब, जय मंगल सिंह तालाब, पानी टंकी रोड स्थित भास्कर तालाब, कोरियाडीह तालाब सहित कोडरमा के राजा तालाब, बरसोतियाबर तालाब व्रतियों एंव श्रद्धालुओं से पटा रहा। इससे पहले शुक्रवार की शाम को छठ घाटों पर व्रर्तियों ने अस्तायतगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। चाराडीह छठ घाट पर सांसद अन्नपूर्णा देवी व बरसोतियाबर तालाब पर विधायक डॉ नीरा यादव ने भी व्रतियों के साथ पहुंचकर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की। नवलशाही में जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने अर्घ्य दिया। हिंदुस्थान समाचार/ संजीव/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in