इरफान अंसारी मामले में मैटर ऑफ अरजेंसी के आधार पर होगी सुनवाई
इरफान अंसारी मामले में मैटर ऑफ अरजेंसी के आधार पर होगी सुनवाई

इरफान अंसारी मामले में मैटर ऑफ अरजेंसी के आधार पर होगी सुनवाई

रांची, 25 अगस्त (हि.स.) । योग शिक्षिका राफिया नाज की ओर से विधायक इरफान अंसारी पर कई आरोप लगाते हुए कोर्ट कंप्लेन केस किया गया है। उस मामले में एमपी व एमएलए का केस देखने वाले विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार की अदालत में मंगलवार को सुनवाई हुई। अदालत ने कहा कि मैटर ऑफ अरजेंसी के आधार पर मामले की लगातार सुनवाई होगी। राफिया के अधिवक्ता जितेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि उनके क्लाइंट को लगातार परेशान किया जा रहा है। जान मारने की धमकी दी जा रही है़ अगली सुनवाई सात सितंबर को होगी। उल्लेखनीय है कि 19 अगस्त को राफिया की ओर से इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराया गया था।जिसमें इरफान पर स्त्री लज्जा भंग करने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने, हिंसा को भड़काने सहित कई आरोप लगाये गये है। हिंदुस्थान समाचार/ विकास/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in