इमा ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग नौ काे, तैयारी पूरी
इमा ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग नौ काे, तैयारी पूरी

इमा ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग नौ काे, तैयारी पूरी

रांची, 07 अगस्त (हि. स.)। इंटरनेशनल मार्शल (इमा) आर्ट एकेडमी के तत्वाधान में नौ अगस्त को दूसरी ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग का आयोजन किया गया है। इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे।वाइट बेल्ट से ब्लैक बेल्ट तीसरी डान तक एक खिलाड़ियों का ग्रेडिंग हाेगा। इमा के तकनीकी निर्देशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने यह जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 की समस्या को देखते हुए यह दूसरी ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग होगी।जिसकी तैयारी इमा की ओर से पूरी कर ली गई है। इमा पिछले 20 दिनों से प्रत्येक दिन खिलाड़ियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रही है और उनकी तैयारी करा रही है। खिलाड़ियों ने ऑनलाइन इमा के वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। पूरे राज्य से 160 कराटे खिलाड़ी इस ग्रेडिंग में भाग लेंगे।खिलाड़ियों के बेल्ट के अनुसार अलग-अलग समय में ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग ली जाएगी। इमा के तकनीकी निर्देशक सह: नेशनल कोच रेंसी सुनील किस्पोट्टा की देखरेख में सभी खिलाड़ियों की कराटे ग्रेडिंग कराई जाएगी। ग्रेडिंग के सफल आयोजन के लिए इमा के द्वारा कमेटी का गठन किया गया है जो कि इमा के अध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा की देखरेख में ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग का आयोजन करेगी। कमेटी में राकेश तिर्की, श्वेता हेंब्रोम, प्रकृत कुमार सिंह, कुंदन उरांव, उमा शंकर महतो,आशीष भूट कुमार आदि को शामिल किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in