आराकेरम गांव में लाउडस्पीकर इस्तेमाल की एक अनोखी पहल
आराकेरम गांव में लाउडस्पीकर इस्तेमाल की एक अनोखी पहल

आराकेरम गांव में लाउडस्पीकर इस्तेमाल की एक अनोखी पहल

रांची, 08 जुलाई ( हि.स.) झारखंड में रांची से सटे आराकेरम गांव में लोग हमेशा अनूठी पहल करते रहते हैं। यहां के चौराहे पर पेड़ से बंधा लाउडस्पीकर शादी ब्याह या किसी धार्मिक आयोजन के लिए नहीं है बल्कि ग्रामीणों को त्वरित सूचना देने के लिए है। ग्राम सभा हो, श्रमदान करना हो या फिर कोई शोक संदेश, ग्रामीणों तक इसकी सूचना पलक झपकते पहुंच जाती है और तत्काल ग्रामीण इकट्ठा हो जाते हैं। लाउडस्पीकर के बेहतरीन इस्तेमाल से एक ओर जहां समय की बचत हो रही है, वहीं बच्चों की शिक्षा हो, घरेलू कामकाज या फिर सामाजिक सरोकार, सभी में तेजी और नवीनता आ गई है। आराकेरम के ग्रामीण समाज के बेहतरी के लिए कुछ नया प्रयोग करते रहते हैं। इस बार लाउडस्पीकर के बेहतर इस्तेमाल के जरिए ग्रामीणों ने यह साबित कर दिया है कि इस गांव में कर्म प्रधान है। हिंदुस्थान समाचार /विनय/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in