आपूर्ति विभाग की हुई समीक्षात्मक बैठक
आपूर्ति विभाग की हुई समीक्षात्मक बैठक

आपूर्ति विभाग की हुई समीक्षात्मक बैठक

मेदिनीनगर, 02 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में गुरूवार को आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कोविड-19 के संक्रमण काल के दौरान खाद्य एवं आपूर्ति से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर प्राप्त निर्देश के आलोक में जरूरतमंद लाचार एवं बेबस निवासियों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए कराए गए कार्य की समीक्षा की गई। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित प्रकाश ने बताया कि मासिक खाद्य उठाव के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से नियमित खाद्यान्न, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं प्रवासी मजदूरों के लिए जिले को आवंटित खाद्यान्न का शत-प्रतिशत उठाव निर्धारित अवधि में कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लॉगिन में कुल 44027 लंबित आवेदनों के आधार पर कुल 32022 सुपात्र तथा जरूरतमंद लाभुकों को अप्रैल एवं मई माह में 10 किलोग्राम खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है। शेष 12055 आवेदन अयोग्य तथा पूर्व से राशन कार्ड धारी पाए गए हैं। इस प्रकार शत-प्रतिशत सुपात्र तथा जरूरतमंद परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है। उपायुक्त ने 12055 अयोग्य आवेदनों को रिजेक्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान 965 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया है। इसमें खाद्यान्न वितरण मेंअनियमितता बरतने के आरोप में 65 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को निलंबित एवं 16 विक्रेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान जिले में कुल 95 केंद्रों का संचालन किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in