आप पार्टी ही राज्य का नव निर्माण करेगी,राज्य बनने के 20 साल बाद  भी राज्य की स्थिति  यथावत, डीएन सिंह।
आप पार्टी ही राज्य का नव निर्माण करेगी,राज्य बनने के 20 साल बाद भी राज्य की स्थिति यथावत, डीएन सिंह।

आप पार्टी ही राज्य का नव निर्माण करेगी,राज्य बनने के 20 साल बाद भी राज्य की स्थिति यथावत, डीएन सिंह।

धनबाद , 23 अगस्त (हि.स.) । गोविंदपुर स्थित आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय गोसाईडीह में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं झारखंड निर्माण अभियान से जुड़ी। पार्टी के जिला संयोजक एवं गोविंदपुर के उप प्रमुख डीएन सिंह ने इन्हें सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि आप पार्टी ही राज्य का नव निर्माण करेगी । राज्य बनने के 20 साल बाद भी राज्य की स्थिति यथावत है । कोरोना काल के बाद राष्ट्रीय नेताओं का झारखंड दौरा शुरू होगा। सिंह ने कहा कि कोयलांचल की समस्याओं को लेकर आप पार्टी जिला स्तरीय आंदोलन खड़ा करेगी। शामिल होने वालों में रूबी खातून, शकीला खातून, अशरफ जहां, आमना खातून , ममता देवी, उषा देवी, मिलोनी हेंब्रम, गोपाल कुंभकार, टीपी सिंह, राम सिंह आदि थे । कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता भास्कर सुमन एवं धन्यवाद ज्ञापन सुमित सिन्हा ने किया। मौके पर निर्मला सिंह, बरना प्रसाद, अनंत कुमार, अमरेश सिंह, अयूब अंसारी, सुभाष मुर्मू , रंजीत सोरेन, दीपक महतो, रवि महतो, सद्दाम अंसारी, विकास चौधरी, सलाउद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे। जिला संयोजक सिंह ने बताया कि गांव गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा । जिले में 60 हजार लोगों को आप पार्टी का सदस्य बनाया जाएगा । महिलाओं को विशेष तौर पर सदस्य बनाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती / सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in