अब किसानों अपनी उपज को स्वेच्छा से कहीं भी उचित मुल्य में बेंच सकता है: विधायक
अब किसानों अपनी उपज को स्वेच्छा से कहीं भी उचित मुल्य में बेंच सकता है: विधायक

अब किसानों अपनी उपज को स्वेच्छा से कहीं भी उचित मुल्य में बेंच सकता है: विधायक

धनबाद , 17 अक्टूबर (हि.स.) । केन्द्र सरकार के नए कृषि कानून के समर्थन में बाघमारा विधायक ढुलु महतो ने शनिवार को पुना महतो इंटर महाविद्दालय महुदा मोड़ में एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि नये कृषि कानून से देश के किसानों को बहुत फायदा होगा। विधायक ने कहा कि अब किसानों अपनी उपज को स्वेच्छा से कहीं भी उचित मुल्य में बेंच सकता है। जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा। पहले बिचौलिया लोग बीच में खड़ा होकर किसानों से कम कीमत में उस उपज को खरीदकर सरकार को दोगुनी कीमत पर बेंचते था। अब नए कृषि कानून से बिचौलियाओं का धंधा बन्द हो जायेगा। इस बिल से खुश होकर किसान भाजपा का समर्थन कर रहे है। जिसके कारण विपक्ष में बौखलाहट एवं घबराहट उत्पन्न हो गया है। इसलिए हताशा में इस बिल का विरोध करके किसानों को बरगलाते रहे है। आज देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर कदम पर किसान के साथ खड़ा है। आने वाले कई वर्षों तक उनका कोई विकल्प नहीं है। मौके पर महुदा मंडल अधयक्ष धनेश्वर महतो, पूर्व पार्षद महेश , प्रभात, आर.के.सिंह, बच्चु राय, महामंत्री शेखर सिंह, हिमान्शु शेखर रवानी आदि अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल /विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in