अपडेटः अपहरणकर्ता लाश का कर रहे थे एक करोड़ में सौदा!
अपडेटः अपहरणकर्ता लाश का कर रहे थे एक करोड़ में सौदा!

अपडेटः अपहरणकर्ता लाश का कर रहे थे एक करोड़ में सौदा!

अपडेटः देवघर, 11 अगस्त (हि.स.)। देवघर पुलिस सुलझाई राहुल चैधरी अपहरण की गुत्थी । देवघर एसपी पीयूष पांडे ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी है कि राहुल कुमार चौधरी की हत्या कांड में इसके पहचानने वाले करीबी लोग शामिल हैं। पुलिस ने एक महिला एक किशोर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और स्कॉर्पियो भी बरामद कर लिया है । देवघर पुलिस की माने तो इन लोगों ने सात अगस्त को राहुल कुमार चौधरी का अपहरण किया था और उसी दिन इसकी हत्या भी कर दी थी, लेकिन पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य परिजनों को लगातार फोन करके एक करोड़ की फिरौती मांगी जा रही थी। ताकि पुलिस को फिरौती के मामले में उलझाया जा सके और परिजनों से कुछ पैसे निकाले जा सके । देवघर एसपी ने कहा कि इसमें कई अन्य लोगों के भी नाम सामने आने बाकी हैं। पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है। देवघर एसपी के निर्देश पर पहले एसआईटी टीम का गठन किया गया और लगातार छापेमारी की गई जिसके बाद इस मामले का उद्भेदन किया जा सका । पुलिस ने पहले इनकी गिरफ्तारी की और उसके बाद इनकी निशानदेही पर ही राहुल के शव को जसीडीह थाना क्षेत्र के के केनमंकाठी स्थित है एक नदी के के पास से बरामद किया था। जहां शव को बालू में दफना दिया गया था । शरीर पर कोई खास निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह खुलासा हुआ है कि इस की गला दबाकर हत्या की गई थी । गिरफ्तार लोगों में विकास मरी , मुस्कान खान , सरोज दास, सुभाष चंद्र व विधि किशोर शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार /सुनील /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in