अधिकारी ग्रंथोत्सव का करेंगे आयोजन, छात्रों के बीच बांटी जाएंगी किताबें
अधिकारी ग्रंथोत्सव का करेंगे आयोजन, छात्रों के बीच बांटी जाएंगी किताबें

अधिकारी ग्रंथोत्सव का करेंगे आयोजन, छात्रों के बीच बांटी जाएंगी किताबें

रामगढ़, 12 सितंबर (हि.स.) । जिले में ऐसे कई गरीब परिवारों के बच्चे हैं, जो पैसे के अभाव में शिक्षा से अछूते हैं। ऐसे बच्चों के लिए रामगढ़ जिला प्रशासन ग्रंथ उत्सव का आयोजन करेगा। इस संबंध में शनिवार को डीसी संदीप सिंह ने बताया कि 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले में यह उत्सव मनाया जाएगा। इस उत्सव के तहत गरीब मेधावी छात्रों के बीच किताबें व अन्य पाठ्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। डीसी ने बताया कि गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उन्हें जिंदगी में बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रखंड परिसर के समीप पुस्तकालय भवन का निर्माण कराया गया है। पुस्तकालय में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं एवं अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तकें रखी जाएंगी। पुस्तकालय को समृद्ध बनाने के लिए नए एवं पुराने पुस्तकों के भंडारण हेतु आम नागरिकों से सहभागिता की अपील भी की गई है। ग्रंथोत्सव के तहत जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर बुक डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। सुभाष चौक, विशाल मेगा मार्ट, थाना चौक, सिटी स्टाइल, स्टाइल हब बिरला ग्रुप लोहार टोला, बिग बाजार थाना चौक में कैंप लगाया जाएगा। कैंप के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने पास उपलब्ध किताबों को गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के उद्देश्य से दान दे सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in