अब मेदिनीनगर नगर निगम के कई चिन्हित स्थानों में बना कंटेन्मेंट जोन
अब मेदिनीनगर नगर निगम के कई चिन्हित स्थानों में बना कंटेन्मेंट जोन

अब मेदिनीनगर नगर निगम के कई चिन्हित स्थानों में बना कंटेन्मेंट जोन

मेदिनीनगर, 01 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन ने कोविड-19 के संक्रमण को आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा महामारी अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत मेदिनीनगर नगर निगम के आबादगंज में वार्ड नम्बर 14 एवम 15, रांची रोड में वार्ड नम्बर 17 तथा आढत रोड के वार्ड नम्बर 29 के चिन्हित स्थानों को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है। जारी आदेश में कहा है कि कंटेनमेंट जोन के लिए चिन्हित स्थानों में लोगों के प्रवेश एवं निकास को प्रतिबंधित किया गया है। ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके। उपायुक्त ने निदेश दिया है कि इंसीडेंट कमांडर के रूप में अधिसूचित प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर, एम. एच. ए द्वारा निर्गत आदेश के तहत कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत इस कार्य हेतु पूर्व से गठित कोषांगों के सहयोग से कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले सभी घरों के सर्वेक्षण का कार्य ससमय करने तथा लक्षण से संबंधित सभी मामलों की जांच जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है। कंटेनमेंट जोन के अंदर बाहर जाने वाले लोगों के नाम एवं उसके मोबाइल नंबर की प्रविष्टि भी की जाएगी। उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में रह रहे सभी व्यक्तियों से कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाली दुकाने तथा निजी एवं सार्वजनिक संस्थाएं तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in