worshiping-the-mother-of-saraswati-a-scholar-with-pomp-in-the-pegs-and-surrounding-areas
worshiping-the-mother-of-saraswati-a-scholar-with-pomp-in-the-pegs-and-surrounding-areas

खूंटी व आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से हुई विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना

खूंटी, 16 फरवरी(हि.स.)। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मंगलवार को शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा- अर्चना भक्तिपूर्ण वातावरण में धूमधाम से संपन्न हुई। मौके पर बिरसा कॉलेज सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों, शहर के विभिन्न मुहल्लों और ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों स्थानों पर छोटे.बड़े पूजा पंडालों का निर्माण किया गया है, जहां मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से विद्या की देवी की पूजा-अर्चना की गई और प्रसाद का वितरण किया गया। शहर के पूजा पंडालों में इस बार मुख्य आकर्षण का केंद्र सरस्वती पूजा समिति जय मां शक्ति मंडली बड़ाईक टोली का पूजा पंडाल है। यहां पूजा के 25 वर्ष पूरे होने पर इस बार पूजा का सिल्वर जुबली समारोह मनाया जा रहा है। इसे लेकर मां सरस्वती की 31 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है, जो विशेष आकर्षण का केंद्र है। इसके साथ ही प्रवेश द्वार में गलवान की घाटी और आंतरिक सज्जा में कोरोना काल की थीम के आधार पर की गई सुंदर सजावट की लोग सराहना कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त कर्रा रोड स्थित क्लब सुपर झंकार द्वारा बीणा की आकृति का सुंदर पूजा पंडाल तथा शिवालय रोड महादेव टोली द्वारा निर्मित चंद्रयान टू की आकृति का पूजा पंडाल भी विशेष आकर्षण का केंद्र है। इन पूजा पंडालों में मनभावन विद्युत सज्जा भी की गई है। सुबह से ही इन पूजा पंडालों में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ने शुरू हुई, जो शाम तक जारी रही। शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में बज रहे भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। पूजा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इससे पूर्व अहले सुबह से ही शहर के देवी गुड़ीए दुर्गा मंदिरए महादेव मंडा सहित अन्य मंदिरों में पूजन-अर्चन के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी रहा। शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश पूजा पंडालों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को किया जाएगा। वहीं बड़ाईक टोलीए महादेव टोलीए सहित कुछ अन्य पूजा पंडालों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को किया जाएगा। जिला मुख्यालय के अलावा तोरपा, कर्रा, रििनया, अड़की, मुरहू सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में भी सरस्वती पूजा की धूम रही। विधायक ने किया पूजा पंडाल का उद्घाटन बड़ाईक टोली के पूजा पंडाल का उद्घाटन विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने फीता काटकर किया। विधायक के पहुंचने पर समिति के अध्यक्ष विनन नायक के नेतृत्व में सदस्यों ने बाजे गाजे के साथ उनका स्वागत किया। मौके पर विधायक ने लोगों से सौहार्द्र व शांतिपूर्ण वातावरण में उत्सव मनाने की अपील करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in