with-the-help-of-jcb-the-elephant-dropped-in-the-well-was-evacuated
with-the-help-of-jcb-the-elephant-dropped-in-the-well-was-evacuated

जेसीबी की मदद से कुएं में गिरे हाथी को निकाला गया सुरक्षित

19/04/2021 रांची, 19 अप्रैल (हि.स.)। लापुंग थाना क्षेत्र के पोकटा गांव में सोमवार सुबह एक जंगली हाथी कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लगभग 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से हाथी को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह दो जंगली हाथी पोकटा गांव में घुस गए थे, जिन्हें ग्रामीण भगा रहे थे। इस दौरान एक हाथी खेत में बने कुएं में गिर गया। कुएं में गिरने के बाद हाथी जोर से चिलाने लगा। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से रास्ता बना कर हाथी को कुएं से निकालने का प्रयास शुरू किया। 10 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वनकर्मियों की टीम ने तीन जेसीबी मशीन की मदद से हाथी को बाहर निकाला। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण वहां मौजूद थे। हाथी कुआं से निकलने के बाद बगल के राजा बगीचा में जा घुसा। जहां से वन विभाग की टीम उसे फिर से जंगल की ओर भेजने में जुट गई। इधर, कुएं में कैद रहने के बाद निकलने पर जंगली हाथी राजा बगीचा में जा घुसा, जहां ग्रामीणों की भीड़ के बार-बार तंग किए जाने पर गुस्साए हाथी ने भीमा उरांव को कुचल दिया, जिससे वह गंंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in