weather-will-change-mood-light-rain-may-occur-for-three-days
weather-will-change-mood-light-rain-may-occur-for-three-days

मौसम का बदलेगा मिजाज, तीन दिन तक हो सकती है हल्की बारिश

रांची, 14 फरवरी (हि.स.)। वेलेंटाइन डे के मौके पर रविवार को मौसम खुशगवार रहा। सुबह से धूप रहने के कारण ठंड में कमी रही। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से अगले तीन दिन तक राज्य में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूवार्नुमान में तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। रांची सहित आसपास के इलाकों में बसंत पंचमी के अवसर पर आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी पूवार्नुमान के अनुसार आगामी 16 से 17 फरवरी के बीच बारिश हो सकती है। इसके साथ ही धूल भरी हवाएं चल सकती हैं। मौसम में बदलाव की शुरूआत सोमवार से हो सकती है। पिछले 24 घंटे में शहर का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है। हवा में आद्रर्ता की मात्रा अधिकतम 53 प्रतिशत तथा न्यूनतम 31 प्रतिशत दर्ज की गई है। चिकित्सकों का मानना है कि मौसम में हो रहे परिवर्तन के दौरान स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं। लोगों को अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना चाहिए। बच्चे, बूढ़े और हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को बाहर निकलने के दौरान शरीर पर पर्याप्त कपड़े रखने चाहिए। ठंड का असर अब तक कम नहीं हुआ है। डॉ. अभिषेक कुमार के अनुसार मौसम के अनुसार शरीर के बदलाव में थोड़ा समय लगता हैं। इसलिए जरूरी है कि सतर्कता रखी जाए। हिन्दुस्थान समाचार /वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in