wear-masks-to-protect-against-corona-magistrate
wear-masks-to-protect-against-corona-magistrate

कोरोना से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से पहनें मास्क : दण्डाधिकारी.

बोकारो, 11 अप्रैल ( हि. स ) जिले में लगातार बढ़ रहें कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त के निदेश पर चास न एवं बोकारो के विभिन्न चौक-चौराहों एवं बाजारों में सघन मास्क चेकिंग अभियान तीन दिनों से चलाया जा रहा है। इस दौरान मोटरसाइकिल, बस, ऑटो एवं कारो का विशेष रूप से चेकिंग किया गया। निरीक्षण क्रम में लोगों को कोविड नियमों के अनुपालन व मास्क के उपयोग के प्रति सतर्क-सजग व सावधान किया। इस दौरान प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों ने बस ऑटो एवं कार में सफर कर रहे सभी लोगो से कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सभी ऐतिहात जैसे फेस मास्क एवं शारीरिक दुरी के साथ साफ सफाई का अनुपालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हम सभी को अत्यंत सजग व सावधान रहने की आवश्यकता है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी लोग साफ-सफाई मास्क, सेनेटाईजर एवं सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें एवं दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। इससे हम कोरोना वायरस से स्वयं का एवं अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। हमारी थोड़ी सी भी लापरवाही हमारे लिए व हमारे समाज के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। वहीं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि चास नगर निगम क्षेत्र के धर्मशाला चौक, महावीर चौक, आईटीआई मोड़, जोधाडीह मोड़, चेक पोस्ट, गरगा पुल सहित सभी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र एवं बोकारो स्टील सिटी के सिटी सेंटर सेक्टर 4, गांधी चौक, पत्थर कट्टा चौक, नया मोड़, सेक्टर 9, सेक्टर 5,सेक्टर-11, सेक्टर 8, बस स्टैंड में विशेष मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे बड़े वाहनों जैसे बस, ऑटो एवं कार सहित मोटरसाइकिल में सफर कर रहे लोगो का मास्क चेकिंग किया गया। अभियान के दौरान सभी 49 लोगो से मास्क नहीं पहने पर 24,500/- रूपये फाइन के रूप में वसूली एवं 24 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई। हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल कुमार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in