water-crisis-started-in-summer-those-who-encroach-on-ponds-and-rivers-will-fall-dc
water-crisis-started-in-summer-those-who-encroach-on-ponds-and-rivers-will-fall-dc

गर्मी में जल संकट हुआ शुरू, तालाब और नदियों पर अतिक्रमण करने वालों पर गिरेगी गाज : डीसी

09/04/2021 रामगढ़, 09 अप्रैल (हि.स.)। गर्मी के मौसम में जलापूर्ति की समस्या गंभीर होती जा रही है। कई जलस्रोत ऐसे हैं, जिसका अतिक्रमण भू माफियाओं के द्वारा कर लिया गया है। जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश डीसी संदीप सिंह ने दिया है। शुक्रवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने रामगढ़ जिले में जल जीवन मिशन, जल शक्ति अभियान तथा जल संरक्षण के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की। डीसी ने बैठक में सबसे पहले डीडीसी, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता व अन्य अधिकारियों से जल संरक्षण, जल जीवन मिशन तथा जल शक्ति अभियान के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता राजेश रंजन को जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सभी ग्रामीणों तथा अन्य लोगों को जलापूर्ति योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को जल जीवन मिशन, जल शक्ति अभियान के उद्देश्यों के तहत जल संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके लिए उपायुक्त ने जल छाजन प्रकोष्ठ का आंकड़ा केंद्र को नोडल के रूप में कार्य करते हुए जल्द से जल्द रामगढ़ जिला अंतर्गत वैसे सभी क्षेत्रों जहां जल संरक्षण की संभावनाएं हैं, उन्हें चिन्हित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिला अंतर्गत ढलान वाले वैसे क्षेत्र जहां विभिन्न माध्यमों से पानी को रोका जा सकता है के संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने अधिकारियों को वर्षा ऋतु के आगमन के पूर्व वैसे क्षेत्रों जहां नहरों, नालों का निर्माण कर विभिन्न क्षेत्रों को पानी उपलब्ध कराया जा सकता है को चिन्हित करने को कहा। साथ ही जल्द से जल्द उनका निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अधिकारियों को तालाबों सहित अन्य जल स्रोतों जहां अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है को अनिवार्य रूप से हटाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in