villagers-facing-drinking-water-shortage-road-jam
villagers-facing-drinking-water-shortage-road-jam

पेयजल की किल्लत झेलते ग्रामीणों ने किया रोड जाम

03/04/2021 पाकुड़, 3अप्रैल (हि.स.)। चिलचिलाती धूप व गर्मी उपर से पेयजल की किल्लत से जूझते महेशपुर प्रखंड के धावाबथान के लोगों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने को तकरीबन चार घंटे शहरग्राम- पाकुड़ पथ को जाम कर दिया।बाल्टी, घड़ा, हांडी आदि के साथ जाम करते ग्रामीण लीलू सोरेन, होपना हांसदा, रानी हांसदा, प्रधान मरांडी, नरेश मरांडी, मंजू सोरेन आदि ने बताया कि गर्मी की शुरुआत में ही गांव के कुएं सूख गए। फिर गांव के चापानल भी खराब हो गए।फलस्वरूप पिछले पंद्रह दिनों से हमलोग पेयजल की किल्लत झेल रहे हैं। इस संबंध में कई बार इलाके के कर्मचारी के अलावा प्रखंड कार्यालय को सूचित किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।आखिरकार हमें मजबूरीवश रोड जाम करना पड़ा।उन्होंने बताया कि चार टोलों वाले हमारे गांव में सिर्फ एक चापानल व दो कुएं हैं। गर्मी शुरू होते ही कुएं सूख गए और बोझ बढ़ने के चलते चापानल भी खराब हो गया।प्रखंड कार्यालय को सूचित करने के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ। उधर, रोड जाम की सूचना मिलते ही अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह व एएसआइ अमर कुमार मिंज मौके पर पहुंचे और शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वासन देकर बमुश्किल जाम हटाया। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in