villagers-did-not-allow-pankaj-mahato-to-enter-the-village-scuffle
villagers-did-not-allow-pankaj-mahato-to-enter-the-village-scuffle

पंकज महतो को ग्रामीणों ने नहीं घुसने दिया गांव, की हाथापाई

विधायक अंबा प्रसाद पर पंकज ने गुंडा पालने का लगाया आरोप रामगढ़, 06 अप्रैल (हि.स.)। क्षेत्र में सामाजिक मुद्दों को लेकर दौरा कर रहे पूर्व कांग्रेसी नेता पंकज महतो को बड़कागांव क्षेत्र में ग्रामीणों के द्वारा घुसने नहीं दिया गया। बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के एक इलाके में दौरे पर गए पंकज महतो के साथ ग्रामीणों ने न सिर्फ हाथापाई की बल्कि उन्हें इलाके में नहीं आने की नसीहत भी दे डाली। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के बादम गांव का है, जहां स्थानीय मुद्दे पर पंकज महतो ग्रामीणों से बात करने गए थे। लेकिन वहां पर ग्रामीणों ने साफ कहा कि वह सिर्फ अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से बात करेंगे। बाहरी लोगों के उकसावे में कोई कदम नहीं उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति उनके क्षेत्र में आकर लोगों को भड़काने का काम करेगा तो वे उसे क्षेत्र में घुसने नहीं देंगे। वायरल वीडियो में ग्रामीण स्पष्ट तौर पर कह रहे हैं कि जब पूंजीपति बंदूक लेकर उनके घर पहुंचे थे, तब ऐसे छुटभैये नेता कहां थे। उस वक्त स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ही उनकी सहायता की थी। अब क्षेत्र में लोगों को कुछ बाहरी व्यक्ति बरगलाने का काम कर रहे हैं, जिसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि कुछ ग्रामीण पंकज महतो के कपड़े खींच रहे हैं, तो कुछ उन्हें लगातार पीटने की धमकी दे रहे हैं। विधायक अंबा प्रसाद पर लगाया गुंडा पालने का आरोप वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व कांग्रेसी नेता पंकज महतो ने विधायक अंबा प्रसाद पर गुंडा पालने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में लगातार उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इसके भय से विधायक अंबा प्रसाद अपने गुंडों के सहारे उन पर हमला करवा रही है। बड़कागांव विधानसभा के कई गांवों में विधायक ने अपने दलाल और गुंडे पाल रखे हैं। कई जगहों पर एनटीपीसी के दलाल भी कार्यरत हैं। वहां के ग्रामीणों की समस्या दूर करने के बजाय विधायक जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के साथ अभद्र व्यवहार करवा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in