villagers-angry-with-bridge-blocked-the-road-traffic-disrupted-for-hours
villagers-angry-with-bridge-blocked-the-road-traffic-disrupted-for-hours

कुंआ पाटने से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, घंटों तक यातायात बाधित

-लिखित समझौते के बाद ग्रामीणों ने हटाया जाम धनबाद, 09 अप्रैल (हि.स.)। जिले के तारगा फोरलेन पर स्थित कुएं को पाटे जाने से नाराज बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शुक्रवार को नवनिर्मित फोरलेन सड़क पर जाम लगा दिया। इससे आवागमन बंद हो गया और वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। प्रशासनिक अधिकारियों और सड़क निर्माण कंपनी के लिखित समझौते के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया और सड़क यातायात बहाल हुआ। बताया गया है कि सड़क निर्माण कंपनी अशोका विल्ड कॉन लिमिटेड ने पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना गुरुवार की मध्य रात्री फोरलेन के बीच में स्थित एक मात्र सरकारी कुएं को चुपके से पाट दिया। तारगा गांव की महिलाएं शुक्रवार को पानी लेने पहुंची तो देखा कि कुंआ गायब है। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फोरलेन सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि फोरलेन कम्पनी के अधिकारियों ने साल भर पहले आश्वासन दिया था कि पहले पेयजल की व्यवस्था होगी और उसके बाद इस कुएं को भरा जायेगा लेकिन कंपनी ने वादा खिलाफी करते हुए मनमानी की है। ग्रामीणों को इसकी सूचना तक नहीं दी गई। अब गांव वालों के सामने पानी का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों का कहना था कि गर्मी के कारण गांव के चापाकल और तालाब पहले ही सूख गए हैं। यह कुंआ ही सैकड़ों लोगों की प्यास बुझाता था लेकिन इसे भी पाट दिया गया। फोरलेन कंपनी अपने फायदे के लिए आम ग्रामीणों का शोषण कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक पानी की व्यवस्था नहीं की जाएगी तब तक सड़क से जाम नहीं हटाया जाएगा। इस बीच सड़क पर जाम लगने से वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। इसमें सड़क बनाने वाली कम्पनी अशोका बिल्ड कॉन की दर्जनों वाहन भी फंस गए। सुचना मिलने पर तीन घंटे देरी से पहुंचे बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, प्रमुख मिनाक्षी रानी गुड़िया एवं एनएचएआई के अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण पेयजल की व्यवस्था की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य संतोष क़ुमार, मुखिया परमेश्वर रवानी, पंसस कैलाश रवानी, भाजपा नेता राजेश कुमार महतो ने भी ग्रामीणों के समर्थन में पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की। बीडीओ ने एनएच के अधिकारीयों से बातचीत करने के पश्चात ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 15 दिनों के अंदर नया कुएं का निर्माण कर सौंप दिया जायेगा। तब तक कंपनी की तरफ से प्रतिदिन दो से तीन टेंकर पानी ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जायेगा। इसके बाद समझौता पत्र पर सभी अधिकारियों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों का हस्ताक्षर होने के पश्चात ग्रामीणों ने सड़क से जाम हटाया। इस मौके पर थाना प्रभारी हिरालाल तिर्की, एएसआई एसडी राम, अशोका विल्ड कॉन के एचआर एडमिन विद्दुत दुबे, डीपीएम मनोज कुमार, परमेश्रर रवानी, राजेश कुमार महतो सहित अन्य लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /बिमल/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in