victim-injured-in-hyena-attack-seeks-compensation-from-forest-department
victim-injured-in-hyena-attack-seeks-compensation-from-forest-department

लकड़बग्घे के हमले में घायल पीड़िता ने वन विभाग से मांगा मुआवजा

पाकुड़, 12 फरवरी (हि.स.)। अमड़ापाड़ा प्रखंड के पचुवाड़ा की पहाड़िया महिला पानमती पहाड़िन ने शुक्रवार को रेंजर संजीव चौधरी को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि वह बुधवार को जलावन के लिए लकड़ी चुनने जंगल गई थी, जहां एक लकड़बग्घे के अचानक हमला करने से वह जख्मी हो गई। उसने बताया कि मैंने किसी तरह उससे जान बचायी। हमले में उसके हाथों में जख्म हो गया है। साथ ही कहा कि मैंने गां0व के कथित डाॅक्टर से इलाज कराया है। रेंजर ने उसके किसी जंगली जानवर के हमले में घायल होने की पुष्टि की। साथ कहा कि उसका तुरंत अमड़ापाड़ा सीएचसी में इलाज करा दिया गया है। डाॅक्टर द्वारा जख्म से संबंधित रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार उसे मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर लोगों को सावधान करने के साथ वनरक्षियों को जंगल में गश्त लगाने का निर्देश भी दिया गया है, ताकि संबंधित जानवर की पुष्टि हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in