vicious-took-away-two-and-a-half-million-jewels-on-the-pretext-of-polishing
vicious-took-away-two-and-a-half-million-jewels-on-the-pretext-of-polishing

पॉलिश करने के बहाने ढाई लाख के गहने ले उड़े शातिर

गिरिडीह, 10 अप्रैल (हि.स.)। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो शातिर बदमाश सोने-चांदी के आभूषणों की पॉलिश करने के नाम पर सास-बहू के ढाई लाख रुपये के गहने लेकर चंपत हो गए। इस बाबत पीड़ित महिला के बेटे ने शनिवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुतबिक भुक्तभोगी महिला के बेटे संदीप खंडेलवाल ने बताया है कि घटना शुक्रवार की है। घटना के वक्त वह माइका फैक्टरी में ड्यूटी पर था। दोपहर के समय दो अज्ञात युवक बाइक से गांधी चौक के समीप श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप स्थित उसके घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाकर अंदर चले गये। दोनों युवकों ने संदीप की मां शंकुतला देवी खंडेलवाल से कहा कि वे लोग हल्दी बेचते हैं। इसके बाद दोनों युवकों ने शंकुतला देवी से कहा कि वे लोग सोना-चांदी भी चमकाते हैं। दोनों युवकों के झांसे में आकर संदीप की मां ने पहने हुए सोने के दो कंगन, चेन और अंगूठी निकालकर दोनों को पॉलिश करने के लिये दे दिया। इसी बीच संदीप की पत्नी पूनम खंडेलवाल भी वहां पहुंची और युवकों से कहा कि उन लोगों के पास कोई गहना नहीं है। इस बीच एक युवक ने भरोसा दिलाया कि जो भी गहने होंगे वे सब साफ हो जाएंगे। इसके बाद एक लोटा मंगाकर शंकुतला देवी के सारे गहने उसमें रखवा दिया। इस बीच पूनम किचन में काम करने चली गई, जबकि दोनों युवक लोटे से जेवर निकालकर फरार हो गए। हालांकि, महिला ने तुरंत ही हो-हल्ला किया लेकिन तब तक शातिर युवक फरार हो गये थे। संदीप खंडेलवाल के अनुसार दोनों युवकों के घर के अंदर आने और बाहर निकलने का दृश्य उसके घर के समीप स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप में लगे सीसीटीवी में कैद है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /कमलनयन/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in