अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों को ससमय वेतन देने का हो प्रयास : कुलपति
अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों को ससमय वेतन देने का हो प्रयास : कुलपति

अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों को ससमय वेतन देने का हो प्रयास : कुलपति

मेदिनीनगर, 30 जून (हि.स.)। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राम लखन सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, संकायाध्यक्षों, अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्ष व प्रभारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में अमर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानों सहित सभी वीर शहीदों को याद करते हुए हूल दिवस के अवसर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद उपस्थित सदस्यों से नैक के लिए किए जा रहे कार्यों, विभिन्न महाविद्यालयों एवं स्नातकोत्तर विभागों में अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों के वेतन, परीक्षाओं के आयोजन आदि के संबंध में वार्ता की। कुलपति ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि जिस प्रकार विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों एवं कर्मियों को ससमय वेतन प्राप्त हो जाता है। उसी प्रकार अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों को भी प्रत्येक माह का ससमय वेतन देने का प्रयास किया जाए, ताकि वे भी मन लगाकर शिक्षण कार्य कर सकें। इस संबंध में शिक्षकों का अनुबंध नवीकरण भी ससमय किया जाए। इससे वेतन देने में कोई तकनीकी अड़चन नहीं हो। कुलसचिव प्रोफेसर जयंत शेखर ने बताया कि वोकेशनल कोर्स मैनेजमेंट कमेटी की बैठक शीघ्र ही होने वाली है उसमें इन सभी प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। नैक के विषय में चर्चा के क्रम में यह बात आई कि वांछित सूचना कई बार देर से प्राप्त होती है। कुलपति ने सभी उपस्थित सदस्यों को निर्देश दिया कि नैक से संबंधित जो भी सूचना हो वह अविलंब नैक से संबंधित समिति को उपलब्ध कराई जाए। महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में जो भी आवश्यक समितियां गठित की जानी है उनका भी गठन कर लिया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/संजय /वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in