vegetable-markets-will-prove-to-be-the-hub-of-corona-infection-hundreds-of-people-seen-without-mask
vegetable-markets-will-prove-to-be-the-hub-of-corona-infection-hundreds-of-people-seen-without-mask

कोरोना संक्रमण का हब साबित होंगी सब्जी मंडियां, बिना मास्क के नजर आ रहे सैकड़ों लोग

18/04/2021 रामगढ़, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार कवायद कर रही है। लेकिन इस वैश्विक महामारी के संक्रमण के हब रूप में स्थानीय सब्जी मंडियां ही साबित हो रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन सब्जी मंडियों में कोरोना के गाइडलाइन का अनुपालन किसी के द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लेकिन सब्जी मंडियों में विक्रेता और खरीददार दोनों ही सरकार के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक यह सब्जी मंडी खुली रहती है। यहां लगने वाली भीड़ पर ना तो पुलिस का नियंत्रण है और ना ही यहां कोई अधिकारी वहां जाना चाह रहे हैं। रविवार को डीसी संदीप सिंह ने एक बार फिर सभी 6 अंचल अधिकारियों को सब्जी मंडी में का जायजा लेने का आदेश जारी किया है। साप्ताहिक बाजार हाट में लगने वाली भीड़ की वजह से ही उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया। जिले के सबसे बड़े साप्ताहिक हाट बाजार में शामिल शनिचरा बाजार को अगले आदेश तक बंद करा दिया गया है। उस स्थान पर रोस्टर के आधार पर लोगों को दुकान लगाने की अनुमति मिल सकती है। इसके अलावा डीसी को भुरकुंडा डेली मार्केट, गोला डेली मार्केट, कुजू डेली मार्केट में लगने वाली भीड़ की शिकायत भी मिली है। अभी डीसी संदीप सिंह ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को उस पर नियंत्रण पाने का उपाय निकालने को कहा है। अगर डेली मार्केट में लगने वाली भीड़ नियंत्रित नहीं होती है तो उस पर भी जिला प्रशासन सख्त रवैया अपना सकता है। शहर में भी छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी को इस बात का ध्यान रखने को कहा गया है कि उनके क्षेत्र में कहीं भी भीड़ भाड़ ना हो। सब्जी मंडियों में भी होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेहतर उपाय निकालने को कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in