vegetable-market-will-now-be-located-in-gandhi-maidan-in-medininagar
vegetable-market-will-now-be-located-in-gandhi-maidan-in-medininagar

मेदिनीनगर में अब गांधी मैदान में ही लगेगा सब्जी बाजार

22/04/2021 मेदिनीनगर, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिले के मेदिनीनगर में गुरुवार से गांधी मैदान में सब्जी बाजार लगाये जाएंगे। इसके लिए शिवाजी मैदान, गांधी मैदान एवं कृषि उत्पादन बाजार समिति का चयन किया गया है। कृषि उत्पादन बाजार समिति थोक सब्जी विक्रेताओं के लिए होगा। यहां प्रतिदिन थोक सब्जी विक्रेताओं के द्वारा कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में सब्जी मंडी लगाये जाएंगे तथा वहीं से खुदरा सब्जी विक्रेताओं को आपूर्ति कराना सुनिश्चित करायेंगे। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने उक्त चिन्हित स्थलों की सूची जारी करते हुए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किया है। बाजार के लिए दो शिफ्ट में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड सेवा प्रदान करने के निमित्त अन्य आवश्यक सेवाओं के साथ-साथ फल एवं सब्जी को निर्धारित शर्तों के साथ प्रतिबंध से बाहर रखा गया है। इसके रोकथाम बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से सब्जी, फल विक्रेताओं को दुकान लगाकर बिक्री करने के लिए स्थानों का चयन करते हुए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in