vaccine-to-be-administered-to-protect-sick-and-old-people-from-corona
vaccine-to-be-administered-to-protect-sick-and-old-people-from-corona

बीमार और वृद्ध लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए लगाया जाएगा टीका

रामगढ़, 02 मार्च (हि.स.)। जिले में कोरोना के टीकाकरण का कार्य लगातार गति पकड़ रहा है। पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण पूरा हुआ है। अब जिले में बीमार और वृद्ध लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है। मंगलवार को डीसी संदीप सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के वैसे व्यक्ति जो कि लंबे समय से बीमार हैं अथवा किसी रोग से ग्रसित हैं, वे अब कोरोना का टीका ले सकते हैं। इसके जिले में सात टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें सदर अस्पताल रामगढ़, सीसीएल हॉस्पिटल नईसराय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू, पीवीयूएनएल पतरातु एवं द होप हॉस्पिटल (निजी) रांची रोड शामिल है। इन 7 केंद्रों में से 6 केंद्रों पर सभी को निशुल्क रूप से कोरोना का टीका दिया जाएगा। जबकि द होप हॉस्पिटल में कोरोना का टीका लेने के लिए व्यक्ति को ₹250 का भुगतान करना होगा। केंद्र पर आने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को अपने मोबाइल नंबर के साथ पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड आदि लाना होगा। जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जो कि लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रसित है को अपने मोबाइल नंबर के साथ रोग से संबंधित चिकित्सक द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र तथा अन्य पहचान पत्रों में से किसी एक के साथ केंद्र पर आना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in