uttar-koyal-complained-of-not-having-quality-in-main-canal-repair-work
uttar-koyal-complained-of-not-having-quality-in-main-canal-repair-work

उतर कोयल मुख्य नहर मरम्मत कार्य में गुणवत्ता न होने की शिकायत की

मेदिनीनगर, 08 फरवरी (हि.स.)। ज़िले के उतर कोयल मुख्य नहर के हैदरनगर थाना क्षेत्र में नहर का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य मानक के अनुरूप न होने को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त, हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी, सांसद व स्थानीय विधायक से शिकायत कर जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि नहर निर्माण में दरारें पड़ने लगी है। नहर जीर्णोद्धार में संवेदक द्वारा चार इंच की जगह मात्र दो इंच की ही ढलाई की जा रही है। ग्रामीणों ने संवेदक से कई बार विरोध जताकर कार्य में सुधार लाने के लिए कहा। ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रशासन इस पर अविलंब कोई पहल नही करते हैं तो ग्रामीण नहर निर्माण कार्य को बंद करा देंगे। ग्रामीणों ने कहा कि उत्तर कोयल मुख्य नहर से हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र का कुछ ही भाग का जमीन का पटवन होता है। किंतु बिहार के 1800 हेक्टयर भूमि का सिंचाई उक्त नहर से होता है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in