युवाओं को बेचता था नशीला दवा, एक हिरासत में

used-to-sell-drugs-to-youth-one-in-custody
used-to-sell-drugs-to-youth-one-in-custody

रांची, 15 फरवरी (हि.स.)। रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब स्थित साक्षी फार्मा नामक दवा दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद किया गया है। नशीली दवा बेचने की जानकारी एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली। उसी सूचना पर बरियातू पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टरों ने उस दवा दुकान में छापामारी की। वहां से नशीला टेबलेट, कफ सिरप आदि बरामद किया गया। बरामद सामानों में ओनरेक्स 100 एमएल- सात बोतल, अलोरा(.25 एमजी)- 13 स्ट्रीप प्रत्येक में 10 टेबलेट, न्यूट्रोशन-10- सात स्ट्रीप प्रत्येक में 10 टेबलेट, अल्प्रावीन(.05 एमजी) का दो पत्ता प्रत्येक में दस-दस टेबलेट जब्त किया गया है। बताया जाता है कि दवा संचालक उन दवाओं को युवाओं को ही अधिक बेचते हैं,मुहल्ले के ही नहीं दूसरे इलाके भी युवा वहां दवा खरीदने के लिए आते हैं और दवा का सेवन करते है। इस मामले में दुकान के संचालक निलेश कुमार चौधरी को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। ड्रग इंस्पेक्टर पूनम तिर्की व पुतली बिलुंग मिंज ने आकर जांच की। उनसे उन नशीली दवाओं की बेचने व खरीदने का बिल संचालक निलेश कुमार चौधरी से ड्रग इंस्पेक्टर ने मांगा तो वे प्रस्तुत नहीं कर सके। साथ ही इस तरह की नशीली दवा बेचने का लाइसेंस भी उनके पास नहीं मिला। उन्हें सारा कुछ प्रस्तुत करने काे कहा गया है। यदि संचालक संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जायेगी। जांच में यह खुलासा हुआ है कि इन दवाओं को संचालक युवाओं को दोगुनी दाम में बेचता था। इसके पहले भी सुखदेवनगर पुलिस के सहयोग से चुना भट्ठा चौक में औषधि विभाग ने छापामारी की थी। वहां के दवा दुकान हीरा फार्मा को नशीली दवा बेचते पकड़ा गया था। उसका लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया था। छापामारी में काफी मात्रा में नशीली दवा जब्त की थी। ड्रग इंस्पेक्टरों ने दवा दुकान संचालक से बरियातू थाना में घंटो पूछताछ की। उनसे सभी दवा के खरीदने व बेचने का बिल मांगा गया। लेकिन वे उन दवा के खरीदने और बेचने का बिल प्रस्तुत नहीं कर सके। इस मामले की सारी कार्रवाई औषधि विभाग द्वारा किया जायेगा। पूरे मामले की जांच भी औषधि निरीक्षकाें द्वारा ही किया जा रहा है। बरियातू पुलिस ने सारी दवाओं की जब्ती सूची और जब्त दवा ड्रग इंस्पेक्टरों को सौंप दिया है। जांच के बाद यदि इस मामले में संचालक दोषी पाये गये तो औषधि विभाग के आदेश पर उसे बरियातू पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in