uproar-by-bjp-mlas-on-the-third-day-of-the-budget-session
uproar-by-bjp-mlas-on-the-third-day-of-the-budget-session

बजट सत्र के तीसरे दिन भाजपा विधायकों का हंगामा

रांची, 02 मार्च (हि.स.)। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार रहा। बजट सत्र शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी के विधायक वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। विधानसभा में मंगलवार को बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू हुई। कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने नियोजन नीति के मुद्दे पर कार्य स्थगन का प्रस्ताव लाने की मांग की, जिसे विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद भाजपा के विधायक वेल में आ गए और अपने हाथों में सरकार के खिलाफ तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामे के बीच प्रश्नकाल शुरू कराया। इस बीच हंगामा होते देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। हिन्दुस्थान समाचार/ कृष्ण/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in