update-thieves-flew-with-two-lakh-jewelery-including-the-idol-of-lakshmi-narayan
update-thieves-flew-with-two-lakh-jewelery-including-the-idol-of-lakshmi-narayan

( अपडेट )लक्ष्मी नारायण की मूर्ति सहित दो लाख के जेवरात ले उड़े चोर

रांची, 19 फरवरी (हि.स.)। डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर में मां काली और दुर्गा मंदिर में चोरों ने गेट का ताला तोड़कर लक्ष्मी नारायण की मूर्ति सहित दो लाख रुपये के माता पर चढ़े जेवरात ले उड़े। इस संबंध में मंदिर के मुख्य पुजारी सिद्धेश्वर नाथ मिश्रा ने डोरंडा थाने में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुजारी ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह मंदिर में पहुंचे तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी। गुरुवार की रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। मिश्रा ने बताया कि मंदिर से लक्ष्मी नारायण की मूर्ति, तीन नथीया, मंगटीका, तीन मुकुट , दो सोना का बिंदी और दो दान पेटी कुल दो लाख रुपये की चोरी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in