uncovering-of-gangs-making-illegal-collection-of-sand-laden-trucks-as-officer-of-mining-department-16-arrested
uncovering-of-gangs-making-illegal-collection-of-sand-laden-trucks-as-officer-of-mining-department-16-arrested

माइनिंग विभाग का ऑफिसर बनकर बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का खुलासा, 16 गिरफ्तार

07/04/2021 रांची, 07 अप्रैल (हि.स.)। रांची के नामकुम थाना पुलिस ने माइनिंग विभाग का ऑफिसर बनकर बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में रंजीत सिंह, संजीव सिंह ,भगवान चौधरी, बलवेंद्र सिंह, श्रवन सिंह, सूरज कुमार, प्रशांत शर्मा ,मोहन, राहुल ,अनुज, मेजर सिंह, मनीष कुमार, सोलेन दत्ता, सुबोध कुमार कसेरा, मयूर जेठवा और संदीप शामिल है। इनके पास से दो बोलेरो गाड़ी( जेएच 01 ई ई 1783), (जेएच 01ईई9227), तीन पिस्टल ,एक रिवाल्वर , 75 जिंदा गोली, 14 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन बरामद किया है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार शाम नामकुम थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो बोलेरो गाड़ी में सवार करीब 16 अज्ञात लोग उनमें से कुछ अपने को माइनिंग विभाग का ऑफिसर बन कर सड़क में चलने वाली बालू गाड़ी से अवैध रूप से पैसे की उगाही कर रहे हैं। इसी सूचना पर नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और खरसीदाग ओपी प्रभारी बैजनाथ कुमार के नेतृत्व में सिमरोल के पास छापेमारी की गई तो बोलेरो की तलाशी ली गई तो गाड़ी में 16 लोग बैठे मिले। इनके पास से हथियार और गोलियां बरामद की गई। बरामद हथियार ज़ब्त कर मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in