two-smugglers-arrested-with-23-kg-illegal-opium
two-smugglers-arrested-with-23-kg-illegal-opium

2.3 किलो अवैध अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

खूंटी, 26 फरवरी (हि.स.) । पुलिस ने रनिया थाना क्षेत्र के बानाबीरा कोठाटोली में शुक्रवार को छापामारी कर दो किलो तीन सौ ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में अुर्जन सिंह और भोला सिंह शामल है। इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उन्हें गुपत सूचना मिली थी कि कुछ लोग अफीम की खरीद-बिक्री के लिए जमा हुए है। सूचना के आलोक में एसपी के निर्देश पर तोरपा के एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने अर्जुन सिंह के घर पर छापा मारा और अफीम के साथ दो लेागों को पकड़ लिया। इसको लेकर रनिया थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुरहू में भी दो किलो अफीम बरामद, एक गिरफ्तार इधर मुरहू थाना के कोटा गांव से भी पुलिस ने दा किलो 150 ग्राम अफीम के साथ गंजू कडीर नामक एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अफीम बेचने के लिए कोटा गांव के पास जमा हुए हैं। खूंटी के एसडीपीओ अमित कुमार के नेत्त्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने कोटा जाने वाली मुख्य सड़क पर छोटा पुल के पास चेकिंग अभियान शुरू किया। उसी समय एक हुंडई कार आती हुई दिखी, पर पुलिस पर नजर पड़ते ही दो लोग कार से से उतर कर भागने लगे। उनमें से एक को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पर दूसरा भागने में सफल रहा। पुलिस ने गंजू कंडिर को गिरफ्तार कर लिया और हुडई कार को जब्त कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in