two-members-of-inter-state-smuggler-gang-arrested-56-lakh-hemp-recovered
two-members-of-inter-state-smuggler-gang-arrested-56-lakh-hemp-recovered

अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 56 लाख का गांजा बरामद

सिमडेगा, 07 मार्च (हि.स.)। पुलिस ने तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 56 लाख रुपये का गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपितों में शैलेंद्र जायसवाल, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश और निरंजन साहू, एटापाली, जिला संबलपुर उड़ीसा के रहने वाले हैं। यह दोनों अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ शम्स तब्रेज को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से गांजा तस्करी सिमडेगा के रास्ते होने वाली है। सूचना के आधार पर ठेठईटांगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के पंडरीपानी एनएच 143 पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान सिल्वर रंग की बोलेरो ओआर-02 ए-8399 उड़ीसा की ओर से आती दिखी। पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया। कार के रूकते ही उसमें सवार दो व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पीछा कर पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर बोलेरो की सीट के नीचे से 111.7 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 56 लाख रुपये बताई गई है। इसको लेकर ठेठईटांगर थाना में केस संख्या धारा 414, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज हुआ है। आरोपितों के पास से एक बोलेरो, रेडमी कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल और दो नंबर प्लेट भी बरामद हुआ है। एसपी डॉ शम्स तब्रेज ने बताया कि इस सराहनीय उपलब्धि के लिए थाना प्रभारी और उनकी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /रविकांत/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in