two-member-team-investigated-complaints-in-the-building-division
two-member-team-investigated-complaints-in-the-building-division

दो सदस्यीय टीम ने की भवन प्रमंडल में शिकायतों की जांच

-प्रारंभिक तौर पर गड़बड़ी के संकेत, जांच के बाद सरकार को देंगे रिपोर्ट हजारीबाग, 11 फरवरी (हि.स.)। हजारीबाग भवन प्रमंडल के खिलाफ की गई शिकायत के मामले की जांच करने दो सदस्यीय विभागीय टीम पहुंची। टीम में शामिल अधीक्षण अभियंता ओम प्रकाश सिंह एवं कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय कुमार ने करीब तीन घंटे से अधिक समय तक कार्यालय में कागजातों को खंगालने का काम किया। इस दौरान टीम के सदस्यों द्वारा अधिकारियों व कर्मियों से बातचीत भी की गई। घंटों कागजात खंगालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए टीम के सदस्यों ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर जांच में गड़बड़ी की आशंका दिख रही है। हालांकि उन्होंने कहा कि विभाग के कागजात जब्त किए गए हैं। पूरे कागजात के जांच के बाद रिपोर्ट भेजकर सरकार को अवगत कराया जाएगा। गौरतलब है कि विभाग में कार्यरत संवेदकों द्वारा विभाग के सचिव से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र भेजकर हजारीबाग भवन प्रमंडल में हो रही गड़बड़ियों की जानकारी दी। कहा गया कि यहां पदस्थापित कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार द्वारा मनमानी की जानी है। टेंडर के समय जैसे तैसे कोरम को पूरा किया जाता है। कई बार तो केवल दो संवेदनकों द्वारा ही टेंडर पेपर खरीदवाए जाते हैं और बहाना बनाकर बाकी संवेदकों को पेपर खरीदने से लेकर भरने तक भी रोक लगा दिया जाता है। इसको लेकर कुछ महीने पहले संवेदकों ने विरोध जताते हुए कार्यपालक अभियंता के खिलाफ करते हुए नारेबाजी भी की और उनके नेम प्लेट पर जूतों की माला पहनाने का काम किया। इसको लेकर कार्यपालक अभियंता द्वारा कतिपय संवेदकों के खिलाफ थाना में मामला भी दर्ज कराया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ शाद्वल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in