two-businessmen-arrested-in-banned-cough-syrup-case-went-to-jail
two-businessmen-arrested-in-banned-cough-syrup-case-went-to-jail

प्रतिबंधित कफ सीरप मामले में दो कारोबारी गिरफ्तार, गए जेल

दुमका, 23 जून (हि.स.)। प्रतिबंधित कफ सीरप मामले में दुमका पुलिस दो कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफल रही। दोनों को बुधवार को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में थाना क्षेत्र के पटवारी गली निवासी अनूप गुप्ता और हरणाकुंडी गांव निवासी सूरज गुप्ता शामिल हैं। इसकी जानकारी प्रेसवार्ता कर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने दी। उन्होंने बताया कि एसडीपीओ, सदर मोहम्मद नूर मुस्तफा के नेतृत्व में पुलिस जाल बिछा आरोपितों की गिरफ्तारी करने में सफलता मिली। गिरफ्तार आरोपितों में एक का पूर्व से दवा दुकान है। पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी कर रही है। उल्लेखनीय है कि 14 मार्च को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना क्षेत्र के सरायरोड़ से एक ट्रांसपोर्ट के ट्रक में छापेमारी कर अवैध तरीके से लाए गए 25 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया था। जिसमें लगभग पांच हजार बोतल कफ सिरप जब्त की थी। जब्त किए गए कफ सिरप की कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई थी। प्रतिबंधित कफ सीरप पटना से रांची और वहां से दुमका लाया जा रहा है। कफ सिरप इलेक्ट्रॉनिक सामनो में छुपा कर लगा था। कफ सिरप का इस्तेमाल कई लोग नशा के लिए करते हैं, ट्रांसपोर्ट में इस कफ सिरप का कोई रिसीवर नहीं आया था। पुलिस ट्रांसपोर्ट के दिए गए मोबाइल नंबर से जांच कर गिरफ्तारी की। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in