two-arrested-for-extortion-of-five-lakh-in-the-name-of-plfi
two-arrested-for-extortion-of-five-lakh-in-the-name-of-plfi

पीएलएफआई के नाम पर पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले दो गिरफ्तार

रांची, 10 फरवरी (हि.स.)। रांची के बेड़ो थाना पुलिस ने पीएलएफआई के नाम से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में बेड़ो थाना क्षेत्र के सिझुआ निवासी नितेश महतो और लापुंग थाना क्षेत्र के सेमला निवासी मोहन उरांव शामिल है। इनके पास में रंगदारी में प्रयोग किया गया मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया गया है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आठ फरवरी को जसंती टोप्पो पति अमरजीत उरांव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि 28 जनवरी 4 फरवरी और 6 फरवरी को उनके पति के मोबाइल पर 81 02 64 1037 से फोन कर पीएलएफआई के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। एसपी ने बताया कि मामले में संगठन और पीड़ित के द्वारा आपसी बातचीत में मामला एक लाख रुपये में फाइनल हुआ। इसके बाद मामले की जानकारी थाने को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए बेड़ो डीएसपी रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से कार्रवाई करते हुए मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। इन लोगों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दोनों पहली बार पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी की मांग किये थे और पकड़े गए। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in