tspc-sub-zonal-commander-awarded-for-five-lakhs-surrenders
tspc-sub-zonal-commander-awarded-for-five-lakhs-surrenders

पांच लाख का इनामी टीएसपीसी का सब-जोनल कमांडर ने किया सरेंडर

चतरा, 07 मई (हि.स.)। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) सब जोनल कमांडर नागेश्वर गंझु उर्फ तरुण ने शुक्रवार को चतरा एसपी ऋषभ झा के समक्ष सरेंडर कर दिया। सरकार के आत्मसमर्पण नीति से प्रेरित होकर उग्रवादी ने सरेंडर किया। एसपी ने बताया कि चतरा पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन की ओर से चलाए जा रहे संयुक्त अभियान और छापेमारी के फलस्वरूप उग्रवादी ने सरेंडर किया। वह मूल रूप से चतरा के कुंदा का रहने वाला है। वर्ष 2011 से वह सक्रिय है। कुंदा, हंटरगंज, वशिष्ठ नगर, पांडेपुरा, प्रतापपुर लावालोंग, पलामू के पांकी और बिहार के शेरघाटी और डोभी का उत्तरी भाग में सक्रिय था। उस पर झारखंड सरकार ने पांच लाख का इनाम घोषित किया था। सरकार की सरेंडर नीति के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। नागेश्वर के खिलाफ चतरा जिला के कुंडा में पांच मामले दर्ज हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in