tractor-rally-will-also-be-held-in-ramgarh-in-support-of-farmers-movement
tractor-rally-will-also-be-held-in-ramgarh-in-support-of-farmers-movement

किसान आंदोलन के समर्थन में रामगढ़ में भी निकाली जाएगी ट्रैक्टर रैली

रामगढ़, 09 फरवरी (हि.स.) । तीन कृषि कानून को वापस लेने के मुद्दे पर किसानों को बल प्रदान करने के लिए कांग्रेस ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। अब हर जिले में ट्रैक्टर रैली, पदयात्रा और जन आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। इस बात की जानकारी मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आभा सिन्हा ने दी। शहर के लाॅ मैरिटल होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा राजभवन मार्च में ट्रैक्टर रैली किया जाएगा। इसके लिए 10 फरवरी को प्रखंड स्तर पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा किसान सम्मेलन होगा। 13 फरवरी को जिले में भी किसानों के साथ पदयात्रा निकाली जाएगी। 20 फरवरी को हजारीबाग में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन सह ट्रैक्टर रैली का आयोजन होगा। जिसमें रामगढ़ जिले से भी सैकड़ों किसान शामिल होंगे। आभा सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल पूंजीपतियों के लिए काम कर रहे हैं। उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए वह करोड़ों किसानों की आहुति देने को तैयार हैं। लगातार किसानों के आंदोलन की अनदेखी की जा रही है। सरकार ने मंडी सिस्टम खत्म करने, बिजनेसमैन के हाथों में कृषकों को बांधने तथा किसानों के कोर्ट ना जाने जैसे काले कानून तैयार कर रखे हैं। इन कानूनों के सहारे देश के करोड़ों किसान पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बन जाएंगे। जब भी सरकार ने बैठक की वह 12 मुद्दों पर चर्चा करती है। लेकिन कानून वापस लेने के मुद्दे पर सरकार पीछे हट जाती है। जब तक केंद्र सरकार उन तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लेती है, किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। किसानों के साथ कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता खड़ा है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in