to-reduce-the-extra-rush-of-passengers-trains-will-have-additional-coaches
to-reduce-the-extra-rush-of-passengers-trains-will-have-additional-coaches

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

रांची, 01 अप्रैल (हि. स.)। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगेंगे। ट्रेन संख्या 05028/05027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर स्पेशल में लगेंगे। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। ट्रेन संख्या 05028 गोरखपुर - हटिया स्पेशल ट्रेन में 12 अप्रैल से स्थाई रूप से द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के पांच कोच एवं वातानुकूलित दो- टियर का एक कोच , कुल छह अतिरिक्त कोच लगेंगे। ट्रेन संख्या 05027 हटिया - गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में 13 अप्रैल से स्थाई रूप से द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के पांच कोच एवं वातानुकूलित दो- टियर का एक, कोच कुल छह अतिरिक्त कोच लगेंगे। द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के पांच कोच एवं वातानुकूलित दो- टियर का एक अतिरिक्त कोच लगने के बाद इन ट्रेनों का कोच संयोजन इस प्रकार होंगे जिसमें एसएलआर के दो कोच, सामान्य श्रेणी के नौ कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के नौ कोच, वातानुकूलित तीन- टियर के दो कोच, वातानुकूलित दो- टियर का एक कोच कुल 23 कोच होंगे । हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in