to-be-fair-in-the-10th-board39s-marks-tabulation-urmila-singh
to-be-fair-in-the-10th-board39s-marks-tabulation-urmila-singh

10वीं बोर्ड के मार्क्स टेबुलेशन में बरती जाए निष्पक्षता : उर्मिला सिंह

06/05/2021 रामगढ़, 06 मई (हि.स.)। कोरोना काल की वजह से सीबीएसई ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित कर दी है। अब बच्चों के भविष्य के जिम्मेदारी स्थानीय शिक्षकों पर काफी अधिक है। इसलिए दसवीं बोर्ड के छात्रों के मार्क्स टेबुलेशन में निष्पक्षता बरती जानी चाहिए। यह बात डीएवी झारखंड जोन डी की क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य डॉ उर्मिला सिंह ने कही। उन्होंने इस मुद्दे पर एक वेबीनार का आयोजन किया। इसमें हजारीबाग, कोडरमा, चतरा एवं रामगढ़ जिले के साथ साथ 150 स्कूलों के प्राचार्य ने हिस्सा लिया। उर्मिला सिंह ने कहा कि टेबुलेशन में पूरी स्पष्टता, निष्पक्षता एवं वस्तुनिष्ठता बरती जाय। वेबिनार में दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के फाइनल रिजल्ट के टेबुलेशन किये जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सीबीएसई पटना जोन के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ जगदीश बर्मन ने कहा कि कोविड -19 के बढ़ते दुष्प्रभाव के कारण इस साल दसवीं बोर्ड परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। ऐसे में बच्चों का रिजल्ट तैयार करने में स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। सभी स्कूलों के प्राचार्य अनुभवी शिक्षकों की देखरेख में अत्यंत सावधानी पूर्वक टेबुलेशन कार्य करवाएं। डॉ उर्मिला सिंह ने कहा कि अंक प्रियोडिक टेस्ट, फस्ट टर्म, मिड टर्म एवं प्रि बोर्ड के आधार पर दिए जाएं, जो छात्र किसी कारणवश किसी परीक्षा में असफल हो गये हों या परीक्षा नहीं दे पाए हों उनके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा की व्यवस्था की जाए। परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं फोन पर ओरल भी ली जा सकती है। रिजल्ट तैयार करने में छात्रहित का पूरा ध्यान रखा जाए। मौके पर सीटी काडिनेटर प्राचार्य अशोक कुमार ने सभी प्राचार्यों से आग्रह किया कि वे जारी किए गये गाइडलाइन के अनुसार ही काम करें। टेबुलेशन संबंधी समस्या निष्पादन के लिए सीटी कोऑर्डिनेटर अथवा संसाधक डॉ उर्मिला सिंह से मोबाइल पर विचार विमर्श करें। उन्होंने कहा कि वे बतौर सीटी कोऑर्डिनेटर सुबह छः बजे से रात साढ़े दस बजे तक मोबाइल पर समस्या निष्पादन के लिए उपलब्ध रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in