Tikait Umraon and Sheikh Beggars will always be alive in the pages of history: Sudesh Mahto
Tikait Umraon and Sheikh Beggars will always be alive in the pages of history: Sudesh Mahto

टिकैत उमरांव और शेख भिखारी इतिहास के पन्नों में हमेशा जिंदा रहेंगे : सुदेश महतो

रांची, 08 जनवरी (हि. स.)। आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि देश की खातिर फांसी के फंदे को चूम लेने वाले शेख भिखारी और टिकैत उमरांव सिंह इतिहास के पन्नों में हमेशा जिंदा रहेंगे। आठ जनवरी को शहादत दिवस पर चुटूपालू घाटी स्थित एतिहासिक शहीद स्थल पहुंचे आजसू प्रमुख ने आजादी के इन परवानों की तस्वीरों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शीश नवाये। उन्होंने कहा कि शेख भिखारी और टिकैत उमरांव सिंह ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आंदोलन को जो बिगुल फूंका, उसे भुलाया नहीं जा सकता। देश ऋणी है उन क्रांतिवीरों का जिन्होंने देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। युवाओं को वीर शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर राज्य और देश के निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीदों को हम कितना भी बड़ा सम्मान दे लेकिन उनकी शहादत के सामने हर सम्मान छोटा है।शहीदों की शहादत अतुल्य है। यह हमारी और आपकी जिम्मेवारी है कि हम उनके संघर्ष, आदर्श और बलिदान को वयर्थ न जाने दे। चुटूपालू घाटी में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद सुदेश कुमार महतो टिकैत उमरांव सिंह के पैतृक गांव खटंगा जाकर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in