thug-arrested-for-illegal-withdrawal-from-punjab-cm39s-relative39s-account-from-dumka
thug-arrested-for-illegal-withdrawal-from-punjab-cm39s-relative39s-account-from-dumka

पंजाब के सीएम के रिश्तेदार के खाते से अवैध निकासी करने वाला ठग दुमका से गिरफ्तार

दुमका, 12 फरवरी (हि.स.)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के एक रिश्तेदार के खाते से साईबर ठगी के मामले में पंजाब पुलिस दुमका पहुंची। पंजाब पुलिस दुमका पुलिस की सहयोग से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब ले गई। मामला साइबर ठगी के जरिए 75 हजार की अवैध निकासी का है। शुक्रवार को पंजाब से आई पुलिस टीम ने दुमका नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर के रहने वाले अंशु कुमार मंडल गिरफ्तार कर ले गई। पंजाब प्रांत के मोहाली के एसीजेएम के न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर पंजाब पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में 5 सदस्य पुलिस टीम दुमका पहुंची थी। छापेमारी में दुमका साइबर अपराध शाखा के एसआई दिलीप पाल भी शामिल थे। पुलिस अंशु कुमार के घर पर छापामारी कर 50 हजार नगदी सहित 5 मोबाइल भी जप्त की है। इसके आधार पर पंजाब के व्यक्ति के खाते से राशि निकासी की गई है। जानकारी के अनुसार पंजाब के मोहाली के रहने वाले केवल कृष्ण तलवार की पत्नी को आरोपी अंशु मंडल ने फोन कर एसबीआई दिल्ली ब्रांच का मैनेजर बता उनका एटीएम बंद होने की जानकारी देकर भेजी गई ओटीपी नंबर पूछा। ओटीपी नंबर के आधार पर उनके खाते से राशि की निकासी कर ली। पीड़ित मोहाली थाने में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कराया। 5 वर्षों के बाद अचानक मोहाली की पुलिस 10 फरवरी 2021 का वारंट निर्गत करवा दुमका पहुंची और दुमका पुलिस के सहयोग से पकड़कर अपने साथ ले गई। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण दुमका पुलिस भी हरकत में थी। आरोपी देवघर जिला के पालोजोरी थाना का रहने वाला है। लेकिन हाल के दिनों में दुमका के रसिकपुर मोहल्ले में रह रहा था। दुमका के साइबर एसआई दिलीप पाल ने बताया कि आरोपी अंशुमान मंडल (19) का चाचा देवघर निवासी कारू मंडल साइबर अपराध के मामले में जेल में बंद है। पूछताछ में आरोपी पुलिस को बताया कि अपने चाचा से ट्रेनिंग लेने के बाद वह साइबर क्राइम से जुड़ गया। आरोपी महज दसवीं पास है। लेकिन हिंदी और अंग्रेजी अच्छे से बोल लेता है। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in