बाइक टपाने वाले आपराधिक गिरोह के तीन गिरफ्तार, छह बाइक बरामद

Three of bike-ridden criminal gang arrested, six bikes recovered
Three of bike-ridden criminal gang arrested, six bikes recovered

गिरिडीह, 14 जनवरी (हि.स.) । गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे बाइक चोरी की घटना को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने गंभीरता से लिया। करीब छह माह बाद पुलिस को सफलता मिली और छह बाइक के साथ तीन अपराधियों को दबोच लिया। गुरुवार को नगर थाना में प्रेसवार्ता कर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी और एसआई राजीव सिंह ने गिरफ्तार अपराधियों की जानकारी देते हुए बताया कि देवघर के मरगोमुंडा निवासी समद अंसारी, जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना निवासी हातिम मियां और करमाटांड थाना के छायाटांड निवासी बकरीद मिंया पेशेवर बाईक चोर गिरोह के अपराधी है। बताया कि गिरफ्तार समद अंसारी के निशानदेही पर हातिम और बकरीद रैकी करते थे और रैकी की रिपोर्ट समद को दिया करते थे। इसके बाद प्लानिंग के तहत समद शहर के तय स्थानों से बाईक चोरी कर फरार होता था। तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास लंबा है। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि तीनों का कनेक्शन बिहार के जमुई जिला के अलावे जामताड़ा और देवघर से है। क्योंकि तीनों अपराधियों का सरगना जमुई का समद अंसारी है, जो देवघर जेल में डकैती के कांड में बंद है। फिलहाल जिस समद अंसारी को नगर थाना पुलिस ने मरगोमुंडा से गिरफ्तार किया है। वह जमुई के सरगना के समद के मिले-जुले नाम का फायदा उठाकर गिरोह का संचालन कर रहा था। हिंदुस्तान समाचार/कमलनयन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in