three-inter-state-hemp-smugglers-arrested-on-charges-of-smuggling-cannabis
three-inter-state-hemp-smugglers-arrested-on-charges-of-smuggling-cannabis

गांजा तस्करी के आरोप में तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

16/04/2021 सिमडेगा, 16 अप्रैल (हि. स.)। गांजा तस्करी के आरोप में शुक्रवार को ठेठईटांगर पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसपी डॉ शम्स तबरेज को गुप्त सूचना मिली थी कि संबलपुर की ओर से झारखंड में गांजा तस्कर गांजा की तस्करी कर रहे हैं। इसी सूचना पर ठेठईटांगर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान ही ठेठईटांगर थाना के निकट एनएच-143 पर उड़ीसा की ओर से आ रही एक सिल्वर कलर की बोलेरो गाड़ी को रोका गया। लेकिन बोलेरो गाड़ी रुकने के बजाय तेज गति से भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया। बोलेरो से भारी मात्रा में गांजा लदा हुआ पाया गया। गाड़ी में 117 किलो 800 ग्राम गांजा लदा हुआ था, जिसकी कीमत लगभग 61 लाख रूपये बताया गया है। गांजा तस्कर के खिलाफ ठेठईटांगर थना में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं गांजा सहित तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गए। एक बोलेरो को जब्त कर लिया गया है। एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि गांजा तस्कर के रूप में शिवजी पासवान (रोहतास जिला निवासी), ओमप्रकाश पांडेय (रोहतास जिला निवासी) तथा कामेश्वर कुमार चौहान (पलामू जिला निवासी) हैं। सभी से गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में और भी जानकारी पुलिस को हाथ लगी है, जिसकी छानबीन शुरू कर दी गई है। एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने बताया कि गांजा तस्कर के पास से 117 किलो 800 ग्राम गांजा, एक बोलेरो, मोबाइल फोन 3 पीस, वाहन का दो नंबर प्लेट बरामद किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / रविकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in