three-advocates-responded-to-the-matter-of-indecent-treatment-of-a-bar-council-member
three-advocates-responded-to-the-matter-of-indecent-treatment-of-a-bar-council-member

बार काउंसिल सदस्य के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में तीन अधिवक्ताओं ने दिया जवाब

12/04/2021 रामगढ़, 12 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य सह काउंसलर रिंकू भगत के साथ अभद्र व्यवहार करने का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है। सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लिया था। उस आलोक में जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य अधिवक्ता शंभू नाथ प्रसाद, नौशाद अहमद और मीना कुमारी ने अपना जवाब दिया है। तीनों अधिवक्ताओं पर रिंकू भगत ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया था। कारण बताओ नोटिस के आलोक में तीनों अधिवक्ताओं ने कहा कि उनके ऊपर लगाया गया आरोप असत्य है। शंभू नाथ प्रसाद, मीना कुमारी एवं अन्य उपस्थित अधिवक्ता गण एक साथ बैठे हुए थे। उसी वक्त रिंकू भगत अपने पति के साथ वहां पहुंची थी। मीना कुमारी अधिवक्ता ने कहा कि यह रिंकू भगत है जो स्टेट बार काउंसिल झारखंड की सदस्य है। उसने मेरे केस में कोई मदद नहीं की। लोग इसी बात की चर्चा कर रहे थे। तभी हम लोगों से मिलकर जाने के बाद रिंकू भगत के साथ आए अपरिचित व्यक्ति मीना कुमारी के साथ उलझ गया। साथ ही कहा कि तुम लोग रिंकू भगत के पावर को नहीं पहचानते हो। तुम लोगों को बर्बाद कर देंगे तथा तुम लोगों का लाइसेंस रद्द करवा देंगे। नौशाद अहमद अधिवक्ता वहां पर आएं और बीच-बचाव करने का प्रयास करने लगे। रिंकू भगत अधिवक्ता सह काउंसलर के विरुद्ध कोई भी दूर व्यवहार या अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं किया गया है और ना ही संघ की गरिमा को ठेस पहुंचाया है । तीनों अधिवक्ताओं के जवाब के बाद अधिवक्ता अनुज गुप्ता ,अरविंद कुमार गुप्ता ,राजेंद्र कुमार, मोहम्मद अफजल अंसारी, जगरनाथ महतो एवं अन्य अधिवक्ताओं ने रिंकू भगत एवं उनके पति के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की। साथ ही निर्णय लिया गया कि उनके विरोध में स्टेट बार काउंसिल झारखंड एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया जाएगा । हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in