third-incident-four-killed-due-to-explosion-in-explosive-material
third-incident-four-killed-due-to-explosion-in-explosive-material

तिसरी हादसा : विस्फोटक पदार्थ में धमाके के कारण हुई थी चार की मौत

गिरिडीह, 28 मार्च (हि.स.)। जिले के तिसरी इलाके में शनिवार देर रात सिलेंडर फटने से नहीं बल्कि, विस्फोटक पदार्थ में धमाके से एक ही परिवार के दो मासूमों समेत चार लोगों की मौत हुई थी। मृतकों के परिजनों ने इसके लिए गैरकानूनी खनन में लिप्त एक शख्स को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही यह भी कहा कि गैस सिलेंडर फटने की अफवाह फैलाई गई थी। हादसे की शिकार भुखली देवी के पति बुधन राय और अन्य परिजनों ने रविवार को पुलिस के सामने आरोप लगाया कि इलाके में माइका का गैरकानूनी खनन करने वाले सचांलकों को गांव के लोग विस्फोटक सामग्री की आपूर्ति करते हैं। उन लोगों ने ही उनके घर में बर्बादी का सामान रखा था। शनिवार की देर रात घटना के बाद अफवाह फैलायी गयी थी कि बुधन राय के घर गैस सिलेंडर के कारण विस्फोट हुआ है। हादसे के दूसरे दिन रविवार को घटनास्थल पर चारों तरफ सिर्फ मलबा पड़ा था। रांची से फॉरेंसिक विभाग की टीम भी तिसरी गांव में घटनास्थल पर पहुचीं। टीम यह पता लगा रही है कि विस्फोटक पदार्थ किस प्रकार का था। गृहस्वामी बुधन राय की मानें तो उसकी पत्नी भूखली देवी को पूनम महतो ने कुछ दिन पहले छह पीस विस्फोटक घर में रखने को दिया था। चर्चा है कि पूनम महतो इसके एवज में भूखली को कुछ पैसे भी देता था। पुलिस के मुताबिक पूनम महतो तिसरी के खिरोत गांव का रहने वाला है। वह गांवा वन प्रक्षेत्र में पत्थर और माइका का गैरकानूनी खदान चलाता है। वह इन्हीं खदानों में इन विस्फोटकों का इस्तेमाल करता है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही। उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार की देर रात 10 बजे तिसरी के खिरकिया मोड़ गांव के बुधन राय के घर जबरदस्त धमाका हुआ था। इसमें बुधन राय की पत्नी भूखली देवी, बहु सुनीता देवी के अलावा उनके दो पोते पांच वर्षीय अंकित राय और दो माह के नवजात की मौत हो गई थी। काफी मशक्त के बाद घर के मलबे में दबे चारों शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा गया। हिन्दुस्थान समाचार /कमलनयन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in